Bollywood diva Sonam Kapoor's Body transformation is noteworthy. It is really inspiring to every woman in this world, because losing 35 kg is not that easy. She follows a strict diet and workout plan that keeps her metabolism kicking and her body in amazing shape. We have told you about her Diet plan in an earlier video (https://www.youtube.com/watch?v=d20dDSjOLgU) , so today we are telling you her workout plan. Check out here her workout plan which keeps her fit and beautiful. Watch the video to know more.
फैशन दिवा और स्टाइल आइकन सोनम कपूर हमेशा से ही अपने अमेजिंग ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. ऐसे स्टाइल के पीछे उनकी फिटनेस का भी हाथ है. जब सोनम कपूर की फिल्म आइशा रिलीज़ हुई थी तभी से वह बी-टाउन में अपने फैशन और फिटनेस के लिए चर्चित हो गईं थी. इनकी छरहरी काया के दीवाने आजकल लड़के ही नहीं बल्कि खुद लड़कियां भी हो चुकी हैं. पिछली वीडियो में हम आपको उनका डाइट बता चुके है इसलिए आज हम आपको उनका वर्कआउट प्लान बताने जा रहे हैं. और जानने के लिए देखें वीडियो.